गनियारी मड़ई मेले में उमड़ा जनसैलाब, विधायक अनुज शर्मा ने दिया छत्तीसगढ़ी संस्कृति संरक्षण का संदेश

धरसींवा/गनियारी। धरसींवा विधानसभा के ग्राम गनियारी में आयोजित वार्षिक मड़ई मेला एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस वर्ष खास उत्साह और परंपरागत रंग में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
ग्राम आगमन पर मेला समिति और ग्रामीणों ने विधायक अनुज शर्मा का आतिशबाजी और बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया। पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आत्मा है। यह केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, भाईचारा बढ़ाने और परंपराओं को जीवित रखने का सबसे सशक्त मंच है। उन्होंने ग्रामीणों को इतने भव्य और परंपरागत तरीके से आयोजन करने के लिए बधाई दी।
मड़ई मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं प्रदेश स्तरीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी गीतों और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। विधायक शर्मा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य की लोककला और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें हर संभव मंच दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मेलों से स्थानीय छोटे व्यापारियों और स्व-सहायता समूहों को अपनी सामग्री बेचने का अवसर मिलता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।
इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और गांव के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अनिल सोनी, शिवशंकर वर्मा, सोना वर्मा, सुरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



