
रायपुर, 05 जनवरी 2026। खारून नदी में गंदा और बदबूदार पानी मिलते ही रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ‘एक्शन मोड’ में आ गए हैं। सोमवार सुबह सरोना और चंदनडीह इलाके के निरीक्षण के दौरान जब उन्हें पता चला कि चिंगरी नाले का दूषित पानी सीधे पवित्र खारून नदी में जा रहा है, तो वे भड़क उठे।
चंदनडीह में बने 80 करोड़ के एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान विधायक मूणत ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा –
“जब करोड़ों का ट्रीटमेंट प्लांट बना है तो फिर नाले का गंदा पानी नदी में क्यों जा रहा है? जनता इसकी कीमत क्यों चुकाए?”
⏰ 5 दिन का अल्टीमेटम
विधायक मूणत ने अधिकारियों को 5 दिन के भीतर ठोस प्लान तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि
- पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी
- जरूरत पड़ी तो खुद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बजट मंजूर कराएंगे
- लेकिन खारून नदी को प्रदूषित नहीं होने देंगे
लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
🛣️ सरोना से महादेव घाट तक बनेगा नया बायपास
सरोना इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए विधायक ने
चंदनडीह–सरोना–महादेव घाट तक नया बायपास रोड बनाने के लिए बजट प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
साथ ही, अमृत मिशन 2.0 के तहत
9 करोड़ रुपए से बनने वाले गार्डन के लिए शीतला मंदिर के पीछे जमीन का निरीक्षण कर
तुरंत सीमांकन और लेआउट प्लान बनाने के आदेश दिए गए।
🗣️ मूणत का बड़ा बयान
विधायक राजेश मूणत ने दो टूक कहा –
“मेरा संकल्प है – स्वच्छ और स्वस्थ पश्चिम। अगर खारून नदी को नुकसान हुआ या जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हुआ, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सिस्टम सुधरना ही होगा।”



