छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जल्द ही गाय को मिलेगा ‘गौमाता’ का दर्जा — CM विष्णुदेव साय ने बागेश्वर धाम कथा में की बड़ी घोषणा, बोले — “नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है, बस्तर में धर्मांतरण का बिस्तर भी बंधेगा”

रायपुर। राजधानी में पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही गाय को “गौमाता” का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा — “जैसे महाराष्ट्र में गाय को गौमाता का दर्जा प्राप्त है, वैसे ही हम छत्तीसगढ़ में भी इसे लागू करेंगे। इस संबंध में कैबिनेट और वरिष्ठजनों से चर्चा कर शीघ्र प्रक्रिया पूरी की जाएगी।”

मुख्यमंत्री साय राजधानी रायपुर के अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड स्थित दही हांडी उत्सव स्थल पर आयोजित स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित कथा के विश्रांति दिवस पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि “माता कौशल्या की मायके” और “भगवान श्रीराम के ननिहाल” में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे संत पहुंचे हैं।

साय ने कहा — “बाबा जी के आशीर्वाद से नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है। बस्तर में नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है। अब वहां विकास और विश्वास का युग शुरू हुआ है। हम चाहते हैं कि बार-बार उनका चरण छत्तीसगढ़ में पड़े ताकि यहां रामराज्य की स्थापना हो सके।”


🕉️ पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले — “जो अधर्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाए, वह हिंदू नहीं”

कथा के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा — “वह हिंदू हिंदू नहीं है जो अधर्म के खिलाफ आवाज ना उठाए।” उन्होंने कहा कि अब समय है जब हर सनातनी धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हो।
शास्त्री जी ने कहा, “हम बस्तर में धर्मांतरण करने वालों का बिस्तर बांधेंगे, इसके बाद बंगाल भी जाएंगे।”

उन्होंने कहा — “बिच्छु के पास जहर होता है, लेकिन महात्माओं के पास भजन और तप होता है। जब नेता नहीं आते तो पीए को भेज देते हैं, वैसे ही जब भगवान नहीं आते तो महात्माओं को भेजते हैं।”


🪔 छत्तीसगढ़ पुलिस के अभियान की तारीफ

पं. शास्त्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा — “लोगों को ठगी से बचाने का जो प्रयास छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही है, वह सराहनीय है। जनता से अपील है कि अज्ञात कॉल या खातों में पैसा ट्रांसफर न करें।”


🕉️ “सलाहकार हनुमानजी जैसा रखोगे, तो रामजी खुद आ जाएंगे”

शास्त्री जी ने कहा — “हनुमान जी के चरण पकड़ लोगे तो वह तुम्हें रामजी और शिवजी से भी मिलवा देंगे। सलाहकार अगर हनुमानजी जैसे रखोगे तो तुम्हें रामजी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी — वही लेकर आ जाएंगे।”


🕉️ “भगवान मरने से पहले चार बार बजाते हैं घंटी”

शास्त्री जी ने जीवन के आध्यात्मिक संदेश पर कहा — “भगवान मरने से पहले चार बार घंटी बजाते हैं — सुनने, देखने, बाल सफेद होने और कमर झुकने की। लेकिन आदमी चतुर है, मशीन, लेंस और डाई लगाकर सब छिपा देता है। जब भगवान देखते हैं कि अब इसे सुधरना नहीं है, तो सीधे ऊपर की टिकट काट देते हैं।”


🙏 आयोजकों का आभार और संदेश

युवा समाजसेवी चंदन और बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) ने कहा — “हम तो कथा करवाने वाले हैं, करवाने वाले तो स्वयं हनुमान जी हैं।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, पुलिस प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि “जात-पात की करो बिदाई, हम सब हैं भाई-भाई” — यही संदेश लेकर हम सबको सनातन की एकता में रहना है।


🌸 संतों का संदेश

मलूखपीठाधीश्वर अभिरामदेवाचार्य महाराज ने कहा कि “पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों में नवीन ऊर्जा और क्रांति ला रहे हैं।”
वहीं आचार्य लोमेश गर्ग ने कहा — “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे अनुज मिले जिनकी वाणी से देश धर्म से जुड़ रहा है। उनका त्याग, तप और सेवा भावना प्रेरणादायक है।”


📍समापन में ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से अवधपुरी मैदान गूंज उठा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button