छत्तीसगढ़ विधानसभा में महतारी वंदन योजना पर हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को महतारी वंदन योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के सवालों के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से पूछा कि महतारी वंदन योजना के कितने हितग्राहियों को अब तक भुगतान नहीं हुआ है। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब दिया कि 3,971 हितग्राहियों को अब तक एक भी किस्त नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि आधार से बैंक खाता लिंक न होने, खाते में रुकावट या हितग्राही की मृत्यु जैसी वजहों से यह समस्या आई है।
विपक्ष के आरोप और सत्ता पक्ष का जवाब
मंडावी ने पूछा कि जिन लोगों को भुगतान नहीं हुआ, उनके लिए सरकार क्या योजना बना रही है? इस पर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि आवेदन की स्थिति के अनुसार सुधार किया जाएगा और भुगतान जल्द जारी होगा।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी हस्तक्षेप करते हुए पूछा कि पेंडिंग भुगतान का निराकरण कब तक होगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने इस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विधायक उमेश पटेल ने कहा कि सरकार एक साल में भी यह समस्या हल नहीं कर पाई, तो आगे कितना समय लगेगा?
हंगामा और वॉकआउट
मंत्री राजवाड़े ने जब जवाब में पूर्ववर्ती सरकार का जिक्र किया, तो विपक्ष ने जोरदार विरोध किया। कांग्रेस विधायकों ने “भ्रष्टाचार बंद करो” के नारे लगाते हुए सदन में हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने और सदन से वॉकआउट कर गए।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा कर दी।