बीजापुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद बिगड़ी मरीजों की हालत: 8 की आंखों में इंफेक्शन, रायपुर मेकाहारा में भर्ती

रायपुर। बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीजों की हालत बिगड़ गई है। ऐसे 9 मरीजों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 8 मरीजों की आंखों में गंभीर इंफेक्शन पाया गया है। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज मेकाहारा में जारी है।
मेकाहारा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि बीजापुर से आए मरीजों में आंखों में सूजन, दर्द और पस जैसी शिकायतें हैं। 8 मरीजों की आंखों में गंभीर संक्रमण पाया गया है। डॉक्टरों की टीम ने एंटीबायोटिक दवाओं और अन्य उपचार के जरिए संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्थिति गंभीर होने पर कुछ मरीजों का फिर से ऑपरेशन किया जाएगा।
डॉ. सोनकर ने कहा कि फिलहाल मरीजों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है।
दंतेवाड़ा जैसा मामला फिर दोहराया गया
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बस्तर अंचल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में संक्रमण फैला हो। करीब एक साल पहले दंतेवाड़ा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां ऑपरेशन के बाद 13 मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया था और कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। उस समय सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर समेत तीन लोगों को निलंबित किया गया था।
इस नए मामले ने एक बार फिर बस्तर के स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस बार क्या कार्रवाई करता है और दोषियों पर क्या कदम उठाए जाते हैं।


