छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

कमिश्नरेट लागू, पुलिस का नया अंदाज़: खेल मैदान और सुनसान इलाके बने सुरक्षा के सख्त किले, 7 गिरफ्तार, 3 वारंटियों पर कार्रवाई

रायपुर, 31 जनवरी 2026/ कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद रायपुर पुलिस की कार्यशैली में साफ बदलाव नजर आने लगा है। शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से पुलिस अब ज्यादा सक्रिय, सतर्क और परिणामोन्मुखी कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में डीसीपी सेंट्रल जोन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त की निगरानी में एसीपी कोतवाली डिवीजन द्वारा थाना कोतवाली और गंज क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खेल के मैदानों को नशा सेवन का अड्डा बनाने वाले और अंधेरे-सुनसान इलाकों में अड्डेबाजी कर झगड़ा-फसाद करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई।

पुलिस ने थाना कोतवाली और गंज क्षेत्र से कुल 7 व्यक्तियों को शांति भंग और अपराध की प्रबल आशंका के आधार पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

वहीं विजिबल पुलिसिंग के तहत शराब भट्ठियों, बस्तियों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग के दौरान 3 स्थायी वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें कोतवाली थाना से 1 और गंज थाना से 2 वारंटी शामिल हैं।

इसके अलावा इस अभियान में कोतवाली, गंज, मौदहापारा और गोलबाजार क्षेत्रों के 28 निगरानीशुदा और गुंडा बदमाशों को उनके घर जाकर या थाने तलब कर मौजूदा गतिविधियों की समीक्षा की गई। पुलिस ने सभी को भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी।

चेकिंग के दौरान चौक-चौराहों, रिहायशी कॉलोनियों और छात्रावासों के पास स्थित पान ठेलों की भी जांच की गई। इसी दौरान थाना गंज पुलिस ने प्रतिबंधित हुक्का सामग्री बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

रायपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे लक्षित और लगातार अभियानों से शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करे और खेल मैदानों व सुनसान इलाकों में किसी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button