कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के दिए निर्देश, सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने पर जोर

रायपुर। कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे से अन्य अपराधों को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इस पर संगठित और निरंतर अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी बढ़ाई जाए और नशे के कारोबार में शामिल नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। साथ ही पिटएनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने नशाखोरी के खिलाफ व्यापक जनजागरण अभियान चलाने पर बल दिया और कहा कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुलिस, प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयास से ही इस गंभीर सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाया जा सकता है।