CM विष्णुदेव साय का सुपर संडे शेड्यूल: दोपहर में यूनिटी मार्च-2025 को देंगे सेन्ड-ऑफ, टिकरापारा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन में होंगे शामिल, शाम 6:30 बजे शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में राज्य स्तरीय आवास मेला-2025 का करेंगे भव्य शुभारंभ

रायपुर, 23 नवंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार को राजधानी रायपुर में दिनभर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह से शाम तक उनका व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें यूनिटी मार्च का सेन्ड-ऑफ, अंतर्राज्यीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन और राज्य स्तरीय आवास मेला उद्घाटन जैसे अहम आयोजन शामिल हैं।
🔹 दिन की शुरुआत — मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान
सीएम साय सुबह 11:45 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास से कार द्वारा कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे।
🔹 यूनिटी मार्च-2025 का Send-Off
12:00 बजे वे सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (पिच-2) पहुँचेंगे।
12:00 से 12:30 बजे तक वे यूनिटी मार्च-2025 के सेन्ड-ऑफ समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद 12:30 बजे वे वहां से प्रस्थान करेंगे।
🔹 युवक-युवती परिचय सम्मेलन
12:45 बजे सीएम गोंडवाना भवन, टिकरापारा पहुंचेंगे।
12:45 से 1:45 बजे तक वे अंतर्राज्यीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के बाद 1:45 बजे वे पुनः कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 2:00 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे। इस दौरान समय आरक्षित रहेगा।
🔹 शाम को राज्य स्तरीय आवास मेले का उद्घाटन
शाम 6:20 बजे वे फिर मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे।
6:30 बजे बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर पहुँचकर 6:30 से 7:30 बजे तक राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 का उद्घाटन करेंगे।
7:30 बजे सीएम बीटीआई ग्राउंड से रवाना होकर 7:40 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
आज पूरा दिन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भरा—राजधानी में सुरक्षा और व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद।



