VB G RAM G कानून पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान — मनरेगा में 125 दिन रोजगार, 7 दिन में मजदूरी, पलायन पर लगेगा ब्रेक

रायपुर, 05 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाले VB G RAM G अधिनियम को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह कानून विकसित भारत और विकसित गांव की सोच को साकार करने के लिए लाया गया है।
सीएम साय ने कहा कि अब मनरेगा के तहत 100 की जगह 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही मजदूरी का भुगतान 7 दिनों के भीतर अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि पहले 15-15 दिन में भी मजदूरी नहीं मिलती थी, लेकिन अब अगर 7 दिन के भीतर भुगतान नहीं हुआ तो अतिरिक्त मुआवजा देना होगा।
किसानों को भी राहत
सीएम साय ने बताया कि अब बुआई और कटाई के समय 60 दिन तक मनरेगा का काम बंद रहेगा, ताकि किसानों को खेती में परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि इस कानून से
“गांव से शहर की ओर होने वाला पलायन रुकेगा और फर्जी शिकायतों पर भी लगाम लगेगी।”
सीएम साय ने इसे ग्रामीण क्रांति की शुरुआत बताया और कहा कि इस अधिनियम के तहत 4 प्रमुख प्रकार के कार्य संचालित किए जाएंगे।
🔴 रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस के आरोपों पर सीएम विष्णुदेव साय का करारा पलटवार — कहा, देश की योजनाओं को परिवारवाद में बदल दिया
कांग्रेस के हमलों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि
“कांग्रेस ने देश की योजनाओं और संस्थाओं को एक ही परिवार की संपत्ति बना दिया।”
सीएम साय ने कहा कि देश और प्रदेश में
जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे नामों पर ही सड़कें, योजनाएं और संस्थान बना दिए गए।
उन्होंने कहा,
“महात्मा गांधी के नाम पर न कोई हवाई अड्डा है, न कोई बड़ी योजना। कांग्रेस ने तो गांधी जी को भी छोड़ दिया।”
सीएम साय ने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि
“1948 में गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस आजादी की लड़ाई के लिए थी, और अपने अंतिम समय में उन्होंने ‘हे राम’ कहा।”



