छत्तीसगढ़
Trending
CM विष्णुदेव साय महिलाओं को तीजा का देंगे उपहार, दो सितंबर को छत्तीसगढ़ की महतारियों के खातों में डालेंगे महतारी वंदन योजना की राशि

रायपुर, 31 अगस्त 2024 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।