CM TODAY SCHEDULE: आज रायगढ़ में सामाजिक भवन लोकार्पण और वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे CM विष्णुदेव साय; शाम को नवा रायपुर में ‘दंतेश्वरी Dialogue’ में देंगे संबोधन

रायपुर 2 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का 2 दिसंबर 2025 का पूरा कार्यक्रम तय हो गया है। दिन की शुरुआत रायपुर से होगी और दिनभर रायगढ़ से लेकर नवा रायपुर तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सुबह 12:10 PM पर मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। 12:15 PM पर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।
1:00 PM पर श्री कुंज कॉलोनी मैदान हेलीपैड, बोईरदादर रायगढ़ पहुंचकर वे कार से केंवर सामाजिक भवन, गोवर्धनपुर रोड पहुंचेंगे।
1:05 PM से 2:05 PM तक मुख्यमंत्री जिला स्तरीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन एवं सामाजिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
इसके बाद 2:30 PM पर कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर 2:35 PM पर श्री कुंज कॉलोनी मैदान हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
3:20 PM पर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर पहुंचकर कार से मुख्यमंत्री निवास जाएंगे, जहां कार्यक्रम आरक्षित रहेगा।
शाम को 5:30 PM पर मुख्यमंत्री फिर से निवास से प्रस्थान कर 6:00 PM पर होटल मेफेयर लेक रिसॉर्ट, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे।
यहां 6:00 PM से 7:45 PM तक आयोजित “दंतेश्वरी Dialogue – छत्तीसगढ़ पाञ्चजन्य” कार्यक्रम में शामिल होंगे और संबोधित भी करेंगे।
अंत में 7:45 PM पर होटल से रवाना होकर 8:15 PM पर मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
दिनभर के इस व्यस्त दौरे में मुख्यमंत्री का फोकस सामाजिक कार्यक्रम, जनसंवाद और राज्य स्तरीय आयोजनों पर रहेगा।



