छत्तीसगढ़
Trending

CM SCHEDULE: ऊर्जा निवेशक सम्मेलन, विधानसभा सत्र और पुलिस अकादमी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री, जानिए पूरा शेड्यूल

रायपुर, 10 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका दिन ऊर्जा निवेशकों के साथ बैठक से लेकर विधानसभा सत्र और पुलिस अकादमी के कार्यक्रम तक व्यस्त रहेगा।

मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास से रवाना होंगे और 11:30 बजे होटल कोर्टयार्ड मेरियट, लाभांडी, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे Chhattisgarh Energy Investors Summit-2025 में शामिल होंगे, जहां वे राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे होटल से प्रस्थान कर 1:20 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे, जहां वे विधानसभा सत्र में भाग लेंगे। यह सत्र दोपहर 4:10 बजे तक चलेगा, जिसमें राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

विधानसभा सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री शाम 4:15 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर 4:30 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी पहुंचेंगे। यहां वे बुनियादी प्रशिक्षण शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे और पुलिस बल के प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक चलेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6:00 बजे चंदखुरी से प्रस्थान कर 6:20 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइंस, रायपुर लौटेंगे और वहां आरक्षित रहेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button