गृह ग्राम बगिया में CM साय का जनसंपर्क, लोगों से मिले, समस्याएं सुनीं और दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रायपुर, 21 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीपावली के अवसर पर अपने गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन प्राप्त किए। मुख्यमंत्री से दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, किसान, छात्र और सामाजिक संगठन पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का त्वरित और समयबद्ध निराकरण किया जाए।

मुलाकात के दौरान लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, जनसुविधाओं और शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व समाज में प्रकाश, सौहार्द और विकास की भावना को मजबूत करता है।



