छत्तीसगढ़
Trending

सड़क सुरक्षा को लेकर CM सख्त: खुद हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई, लोगों से की नियम पालन की अपील

रायपुर, 25 जनवरी 2026/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन जागरूकता और यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। मानव जीवन अनमोल है और नियमों की अनदेखी जनहानि का बड़ा कारण बन रही है।

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए स्वयं हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया और मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत प्रदेश के 12 नए मार्गों पर 12 बसों का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कई परिवार उजड़ जाते हैं—किसी मां की गोद सूनी हो जाती है, बच्चे अनाथ हो जाते हैं। ऐसे में यातायात नियमों के प्रति सजगता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस द्वारा बनाए गए 4500 पुलिस मितान ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन्हें हेलमेट और फर्स्ट-एड किट भी प्रदान की गई है।

उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने की अपील की। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने पर जोर दिया।

परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को जन आंदोलन का रूप देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में तुरंत मदद करने वाले राहगीरों को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और दुर्घटना पीड़ितों के लिए डेढ़ लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट अनिवार्य करने से न केवल जान बचेगी, बल्कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने की प्रवृत्ति भी कम होगी।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस मितान, चिकित्सक, यातायात कर्मी, वाहन चालक, स्काउट-गाइड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, यूनिसेफ प्रतिनिधि और एनएचएआई अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की पेंटिंग और साइंस मॉडल की सराहना भी की।

इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, परिवहन सचिव एस प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button