मैनपाट में बादलों का कहर: दो घंटे की मूसलधार बारिश से पुल-पुलिया बहे, बाइक सवार नदी में बहे, एक लापता

00घुनघुट्टा डेम के सभी गेट 13 साल बाद खुले, निचले इलाकों में अलर्ट; आज भी भारी बारिश की चेतावनी00
सरगुजा, 25 जुलाई 2025।
मैनपाट में गुरुवार रात करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई। मछली नदी उफान पर आ गई, जिससे कई पुल-पुलियां क्षतिग्रस्त हो गईं और रास्ते बंद हो गए। अंबिकापुर से दरिमा होकर मैनपाट जाने वाले रास्ते की पुलिया पर अचानक आई बाढ़ में दो बाइक सवार बह गए। इनमें से एक युवक दीपक कुर्रे किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया, जबकि दो अन्य बाइक सवार अब भी लापता हैं।
घटना रात करीब 12:30 बजे की है। कर्रा निवासी दीपक कुर्रे दरिमा से अपने गांव लौट रहा था। मछली नदी पार करते वक्त उसकी बाइक पानी में बह गई, लेकिन वह करीब 100 मीटर तक तैरते हुए बाहर निकल आया। सुबह उसकी बाइक पुल के नीचे बरामद हुई। दीपक ने बताया कि उससे पहले एक अन्य बाइक में सवार दो युवक नदी पार कर रहे थे, लेकिन वे दूसरी ओर निकलते नजर नहीं आए।
पुल-पुलिया बह गए, रास्ते बंद
लगातार बारिश से उल्टापानी जाने वाले मार्ग की पुलिया के दोनों ओर की मिट्टी बह गई है, जिससे पुलिया अब क्षतिग्रस्त हालत में है। नर्मदापुर तहसील के पास भी पुलिया के बगल से सड़क की मिट्टी बह गई, जिससे सड़क धंसने का खतरा मंडरा रहा है। कई अन्य स्थानों पर भी सड़कें कमजोर हो गई हैं और आवागमन बाधित हो गया है।
घुनघुट्टा डेम के सभी 8 गेट खोले गए
तेज बारिश के कारण घुनघुट्टा जलाशय में जलस्तर ओवरफ्लो होने लगा, जिससे एहतियातन सभी 8 गेट खोल दिए गए। यह स्थिति 13 वर्षों बाद बनी है। डेम से छोड़े गए पानी के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने निचले क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया है और सतर्क रहने की अपील की है।
दरिमा पुलिस की सर्च ऑपरेशन जारी
दरिमा थाना प्रभारी भरत लाल साहू ने बताया कि अब तक किसी के लापता होने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन एक युवक द्वारा दो अन्य बाइक सवारों के बह जाने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस की टीम संभावित बहाव क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
आज भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। सरगुजा में 1 जून से 25 जुलाई तक 837.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है और आज भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
स्थिति पर प्रशासन की नजर, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से नदियों के पास न जाएं और बाढ़ की संभावित जगहों से दूर रहें। राहत व बचाव दल अलर्ट मोड पर हैं।