लंदन में दक्षिणपंथी रैली भड़की हिंसा : 26 पुलिसकर्मी घायल, 24 गिरफ्तार – पीएम कीर स्टार्मर का कड़ा चेतावनी

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शनिवार को दक्षिणपंथियों की रैली के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें 26 पुलिसकर्मी घायल हुए। इस हिंसक प्रदर्शन के बाद 3 महिलाओं समेत कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोगों के बैकग्राउंड और त्वचा के रंग के आधार पर किसी को निशाना बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार सभी को है, लेकिन पुलिस पर हमले को किसी भी परिस्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता।
रैली का नेतृत्व टॉमी रॉबिन्सन कर रहे थे, जिनकी अपील पर लगभग डेढ़ लाख लोग लंदन की सड़कों पर उतर आए थे। हिंसा के दौरान पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।
पीएम स्टार्मर ने कहा, “हमारा झंडा देश की विविधता को दर्शाता है। इसे ऐसे हाथों में नहीं सौंपा जा सकता जो इसका इस्तेमाल हिंसा, डर और भेदभाव फैलाने के लिए करें।”