China FM Wang Yi India Visit : अमेरिका की टैरिफ जंग के बीच रिश्तों में गर्माहट, तीन दिवसीय भारत दौरे पर वांग यी, पीएम मोदी-जयशंकर-डोभाल से मुलाकात

नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच भारत और चीन अपने रिश्तों को एक बार फिर से नई गर्माहट देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में चीन के विदेश मंत्री वांग यी आज तीन दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, वांग यी डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा पर 24वीं विशेष प्रतिनिधि (SR) बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक का मकसद लंबे समय से जारी सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ना है।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
- सीमा विवाद समाधान : LAC पर देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में गश्त बहाली और सैन्य वापसी पर सहमति
- सांस्कृतिक संबंध : कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली और पर्यटक वीज़ा दोबारा खोलने पर चर्चा
- व्यापार असंतुलन : भारत-चीन के बीच व्यापार संतुलन सुधारने और संयुक्त तकनीकी-उद्योगिक सहयोग की संभावनाओं पर बात
- वैश्विक मुद्दे : आतंकवाद, सुरक्षा और बहुपक्षीय मंचों (SCO, BRICS, G-20) पर सहयोग
पीएम मोदी से मुलाकात 19 अगस्त को
चीन के विदेश मंत्री 19 अगस्त को 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने और वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होने की संभावना है।
SCO समिट से पहले अहम दौरा
वांग यी का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। SCO के इतिहास का यह सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन बताया जा रहा है, जिसमें 20 से अधिक देशों के शीर्ष नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
👉 कुल मिलाकर, वांग यी की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों में नई ऊर्जा भरने और आपसी विश्वास बहाल करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।