मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा में बच्चों की किडनी फेलियर से हड़कंप: परासिया के दो मेडिकल स्टोर सील, दूषित कफ सिरप पर जांच तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में बच्चों में किडनी फेलियर (गुर्दा विफलता) के कई मामलों ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। सोमवार को स्टेशन रोड स्थित दो मेडिकल स्टोर — रसेला मेडिकल और श्रीवास्तव मेडिकल — को प्रशासन ने सील कर दिया।

यह कार्रवाई उन बच्चों की मौत के बाद की गई है जिनके परिजनों ने इन्हीं मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां खरीदी थीं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दूषित कफ सिरप या अन्य दवाओं का सेवन बच्चों की स्थिति बिगड़ने का कारण हो सकता है।

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दवाओं के स्टॉक, बिलिंग रिकॉर्ड और प्रिस्क्रिप्शन की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि दवाएं मानक गुणवत्ता की थीं या नहीं।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की विशेषज्ञ टीमें (NCDC और IDSP) पहले ही परासिया पहुंच चुकी हैं। टीमें मानव, दवा और पानी के नमूनों की जांच कर रही हैं ताकि बीमारी के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

इस बीच, कुछ संदिग्ध कफ सिरप और संबंधित दवाओं के उपयोग पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने तक किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध और अनधिकृत दवा बिक्री पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button