छत्तीसगढ़
Trending

नवागांव में कुम्भकार समाज का महाअधिवेशन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया भव्य शुभारंभ, सामुदायिक भवन के लिए 30 लाख की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज के दो दिवसीय राज्य स्तरीय महाअधिवेशन का शुभारंभ मंगलवार को नवागांव (अभनपुर) में भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर समाज की परंपरागत कला, संस्कृति और सामाजिक एकता की झलक देखने को मिली।

मुख्यमंत्री ने कुम्भकार समाज के विकास को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कुम्भकार समाज ने अपनी मेहनत, कला और संस्कारों से प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत किया है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह के रूप में चाक पर मिट्टी गढ़ता कुम्हार भेंट किया गया, जो कुम्भकारी कला, श्रम और सृजन का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने महाअधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन पर समाजजनों को बधाई दी।

अपने संबोधन की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के दिवंगत उप राष्ट्रपति अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन समाज के बेटा-बेटियों को योग्य जीवनसाथी चुनने का सशक्त मंच देता है। उन्होंने समाज से अपील की कि हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जाए।
शिक्षा केवल रोजगार नहीं, बल्कि संस्कारित और जिम्मेदार जीवन की नींव है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है और इस दौरान सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्यान्न जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव तक डामर सड़कें पहुंची हैं, वहीं प्रदेश में कॉलेज, मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने दो वर्षों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है
धान खरीदी पारदर्शी तरीके से हो रही है और किसानों को बोनस की राशि एकमुश्त उनके खातों में दी जा रही है
महतारी वंदन योजना से महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रामलला दर्शन योजना के तहत 40 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर चुके हैं
उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अब अंतिम दौर में है और 31 मार्च 2026 तक इसके पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य तय किया गया है। सुरक्षा कैंपों की स्थापना से क्षेत्र में शांति और विकास का माहौल बना है।

नई उद्योग नीति की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को करीब 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

सरकार की प्राथमिकता सामाजिक समरसता, सर्वांगीण विकास और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का निर्माण है, जिसमें हर समाज की भागीदारी जरूरी है।

महाअधिवेशन के अंतर्गत आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में लगभग 300 युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया। साथ ही शिक्षा, रोजगार, संगठन और कला संरक्षण को लेकर आंतरिक बैठकों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कुमारी अंकिता प्रजापति और दुर्गेश चक्रधारी ने मुख्यमंत्री को उनकी पेंटिंग भेंट की
कार्यक्रम में विधायक इंद्रकुमार साहू, कुम्भकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चक्रधारी, उपाध्यक्ष आत्माराम प्रजापति, महामंत्री हेमलाल कौशिक, सूरज कुम्भकार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button