खेलछत्तीसगढ़
Trending

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्वविजेता बनने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई — कहा, छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने बढ़ाया राज्य का गौरव

रायपुर, 3 नवम्बर 2025।भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्वविजेता बनने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को देश और प्रदेश, दोनों के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस जीत में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का योगदान पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। कवर्धा जिले की आकांक्षा सत्यवंशी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट जुड़ी रहीं और खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी एवं प्रदर्शन को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी पहले भी छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और भारतीय अंडर-19 महिला टीम के साथ कार्य कर चुकी हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस के प्रति उनका समर्पण, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और उत्कृष्ट पेशेवर दक्षता इस जीत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है।

साय ने कहा —

“यह विजय नारी शक्ति, परिश्रम और आत्मविश्वास की जीत है। हमें गर्व है कि इस गौरवमयी पल में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपनी भूमिका निभाई है।”

मुख्यमंत्री ने आकांक्षा सत्यवंशी को राज्य की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की युवतियों को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी। उन्होंने आकांक्षा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसी प्रतिभाशाली बेटियाँ छत्तीसगढ़ का नाम देश और दुनिया में रोशन कर रही हैं।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button