छत्तीसगढ़
Trending

“ऑपरेशन महादेव” : आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों के पराक्रम को किया सलाम

रायपुर, 29 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “ऑपरेशन महादेव” के अंतर्गत सुरक्षाबलों की सफलता को भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अडिग नीति का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया, जो आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई है।

मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबलों के अदम्य साहस और शौर्य को नमन करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को सजा मिल चुकी है, और यह कार्रवाई सुरक्षा बलों के पराक्रम का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन महादेव” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प और रणनीति का प्रभावी परिणाम है। यह ऑपरेशन केवल जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंक फैलाने वालों के लिए स्पष्ट संदेश है कि भारत की धरती पर आतंकी मंसूबों के लिए कोई जगह नहीं है।

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के जवानों की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका पराक्रम देशवासियों के मन में गर्व और आत्मविश्वास की भावना भरता है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button