छत्तीसगढ़
Trending

लोक सेवा आयोग परीक्षा-2024 में सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई, युवा अधिकारियों को प्रदेश सेवा में नई शुरुआत की शुभकामनाएँ

रायपुर, 21 नवंबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि युवा शक्ति की मेहनत, अनुशासन और समर्पित प्रयासों का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश की सेवा में नई शुरुआत के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी ने हमेशा उत्कृष्टता, साहस और लगन का परिचय दिया है, और इस परीक्षा में सफल प्रतिभागियों ने यह साबित किया कि प्रदेश की नई पीढ़ी प्रशासनिक सेवाओं में मजबूत योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नवचयनित अधिकारी सुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन की नई ऊँचाइयों को स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को जनोन्मुखी, जवाबदेह और प्रभावी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है और इन नई नियुक्तियों से शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ये सफल प्रतिभागी प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे निरंतर सीखते रहें, स्वयं को बेहतर बनाते रहें और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं।

मुख्यमंत्री ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उज्ज्वल और सफल जीवन की मंगलकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और सक्षम, पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित करने में उनका सहयोग सुनिश्चित करेगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button