मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में नीम, अमरूद और मौलश्री के पौधे लगाए। श्री अभय सिंह चौहान, श्री मनोज चतुर्वेदी ने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री सतीश टेवरे, डॉ. कल्पना, सुश्री पहल रूशैल ने भी पौध-रोपण किया। शाजापुर एवं इंदौर के श्री सोम जी परमार, श्री कमल चौधरी, श्री निलेश पाटीदार और श्री विवेक वर्मा भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
Related Articles

“रामनगर में नर्मदा तट पर शुरू हुआ सातवां आदि उत्सव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम रहे शामिल”
मई 5, 2025

शिवराज सिंह चौहान और सांसद विवेक तन्खा से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा, ‘कृपया मजबूर न करें’ जानें क्या है मामला?
अप्रैल 24, 2025