छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में मतदान जारी, नक्सल क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, 21 फरवरी को खुलेगा नतीजों का पिटारा

रायपुर, 20 फ़रवरी 2025। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 विकासखंडों में मतदान जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है, और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 21 फरवरी को संपन्न होगी।

पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया था। पहले चरण के नतीजों में अधिकांश सीटों पर भाजपा को बढ़त मिली थी।

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जा रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जहां सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। मतदान केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके।

इन जिलों में हो रहा मतदान

दंतेवाड़ा जिले में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच पदों पर मतदान हो रहा है। अंबिकापुर जिले के जनपद पंचायत सीतापुर और मैनपाट में भी वोटिंग जारी है। इसके अलावा धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद समेत कई जिलों में पंच, सरपंच, जिला और जनपद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।

दूसरे चरण के मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके नतीजे आगामी पंचायत प्रतिनिधियों का फैसला करेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button