छत्तीसगढ़
Trending

Union Budget 2024 Live: बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन पर लिमिट बढ़ी

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2024

Budget 2024 Live Updates: स्टैंडर्ड डिडेक्शन बढ़ाया गया

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है. नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है.

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान

– महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये. – पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी- राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन- केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।- MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई- मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई

Budget 2024 Live Updates: इनकम टैक्स आसान होगा, टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा. टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा.

Budget 2024 Live Updates: मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे

बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी. कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे.

काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.- बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.- नालंदा में पर्यटन का विकास- बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण- बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान

Budget 2024 Live Updates: बजट में युवाओं के लिए चांदी, वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान-

पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार.- अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा.- युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी. 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी.- इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया.- केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी. आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार.- अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी. एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

Budget 2024 Live Updates: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण में बड़ा ऐलान

निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना की गई है. – कृषि में उत्पादकता और लचीलापन- रोजगार और कौशल- समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय- विनिर्माण और सेवाएँ- शहरी विकास- ऊर्जा सुरक्षा- बुनियादी ढांचा- नवाचार, अनुसंधान और विकास- अगली पीढ़ी के सुधार

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button