छत्तीसगढ़
Trending

CG में STF के दो जवान वीरगति को प्राप्त : सर्चिंग करने निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया IED अटैक, चार जवान घायल

सुकमा, 18 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने IED से जवानों को निशाना बनाया है । इस बार STF के दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए है । दरअसल, बीजापुर – सुकमा सीमा पर ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी से अटैक किया है ।

Related Articles

बीजापुर जिले से निकले एसटीएफ़ के 4 जवानों के आईईडी ब्लास्ट में घायल होने की भी सूचना मिली है ।

सुकमा – बीजापुर जिले की सीमा पर संयुक्त रूप से जवान ऑपरेशन में निकले थे । घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है । आपको बताते चलें कि CRPF, कोबरा,, DRG , STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे । उसी समय तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमारका के जंगलों में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया ।

STF के वीरगति प्राप्त जवानों के नाम प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक सतेर सिंह है mघायल जवानों में पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी, संजय कुमार के नाम शामिल है ।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button