छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: चालकों की हड़ताल पर कलेक्टरों को यह निर्देश जारी
रायपुर। परिवहन कार्य में लगे चालकों के द्वारा हड़ताल कर दिए जाने के कारण परिवहन व्यवस्था चरमराने लगी है। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के संचालक जितेंद्र कुमार शुक्ला ने समस्त कलेक्टर को निर्देश जारी कर कहा है कि उनके जिले में किसी भी तरह से पेट्रोल/डीजल और एलपीजी गैस की आपूर्ति एवं इस कार्य में लगे वाहनों का आवागमन बाधित न होने पाए, इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे