दीपावली मिलन समारोह में पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का गरिमामय उपस्थिती, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने साझा किया मंच
रायपुर, 04 नवंबर 2024 – पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रायपुर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।
दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सुनील सोनी ने प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ राज्य अपने 24 वर्ष पूरे कर चुका है और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में हमारा युवा छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है।”
सोनी ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में “प्रभु श्री राम का ननिहाल हमारा छत्तीसगढ़ उन्नति की नित नई ऊंचाईयों को छूते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में उभरेगा।” इस कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ की राजनीतिक एकता और दीपावली के शुभ अवसर पर नेताओं के बीच सामंजस्य का प्रतीक प्रस्तुत किया।