छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में एसएसपी की सख्त कार्रवाई का ऐलान: देर रात समीक्षा बैठक में नशे, बदमाशों और अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के आदेश

रायपुर। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने अपराध नियंत्रण के लिए देर रात तक चलने वाली समीक्षा बैठक की शुरुआत की। कंट्रोल रूम में आयोजित इस बैठक में जिले के थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को अचानक बुलाकर अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

नशे पर जीरो टॉलरेंस का आदेश
एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने सभी प्रभारियों को अड्डेबाजों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशाखोरी के खिलाफ बिना किसी समझौते के कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “अधिकांश गंभीर अपराधों की जड़ नशा है,” इसलिए इसके खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ताकि ऐसे लोगों में कानून का भय पैदा हो।

आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर
एसएसपी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि आदतन बदमाशों की जमानत रद्द कराने, एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई करने, प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज करने और फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

तेजी से कार्रवाई और पेंडेंसी में कमी
अपराध घटित होने पर पुलिस की प्रतिक्रिया तुरंत और प्रभावी होनी चाहिए। एसएसपी ने जोर देकर कहा कि अपराधियों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जिससे उनमें डर पैदा हो। उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिया कि दर्ज प्रकरणों में तेजी से चालान पेश करें ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिले। इस वर्ष के अंत तक अपराध पेंडेंसी को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।

गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश
एसएसपी ने अपराध के हिसाब से चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और वहां स्थानीय लोगों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने का आदेश दिया। साथ ही, गश्त के दौरान चेकिंग को बढ़ाने और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया ताकि अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ
एसएसपी डॉ. संतोष सिंह के इन निर्देशों से स्पष्ट है कि रायपुर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह तैयार है। नशे, गुंडागर्दी और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश हो रही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button