छत्तीसगढ़
Trending

कांग्रेस नेता हरिराम की हत्या में संलिप्त छह आरोपित गिरफ्तार : कर्ज देकर अधिक ब्याज वसूलता था मृतक; कर्जदारों ने ही किया कत्ल

सारंगढ़, 26 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने अधिक ब्याज लेने की वजह से प्लानिंग के तहत हरिराम पटेल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles

बताया गया कि 23 जुलाई की रात सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर में सड़क किनारे कमरीद निवासी ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की लाश मिली थी। वारदात से पूरे अंचल में सनसनी फैल गई थी। जांच में पुलिस, साईबर तथा फोरेंसिक टीम लगी हुई थी। अलग-अलग टीमें संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्रित कर पूछताछ कर रही थी।

स्वजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि हरिराम ब्याज में रुपये देता है। इससे पुलिस की जांच की दिशा ही बदल गई। ब्याज में रकम लेने वाले और अंतिम बार फोन काल समेत उसके रुकने की लोकशन मोबाइल टावर, फोन कालिंग रिकार्ड को खंगाला गया। छह संदिग्ध सारंगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े। कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अधिक ब्याज लेने से नाराज चल रहे थे।

सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वारदात में शामिल हेमानंद सारथी 27 ग्राम हिर्री थाना बरमकेला, गोकुल सिदार 28 ग्राम सहज पाली थाना बरमकेल, मिनेन्द्र कुमार सारथी, 27 बिकमपाली थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, आत्माराम सारथी 30 कर्राकोट थाना सरिया, राजू चौहान 24 ग्राम हिरी थाना बरमकेला, श्रवण कुमार सारथी 27 ग्राम तिउर खडीयापारा थाना खरसिया जिला रायगढ़ को सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा। आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, गाड़ी, मोबाइल, जले हुए कपडों की राख आदि जब्त किया गया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button