छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों की परेड, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों को दी कड़ी चेतावनी

रायपुर, 18 दिसंबर 2024। रायपुर पुलिस ने अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, रायपुर पुलिस ने 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर किया और उन्हें कड़ी समझाईश दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों की परेड लेकर उन्हें समझाईश दी गई कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहें और उनके साथी जो अपराधों में संलिप्त रहते हैं, उनके संबंध में भी पुलिस को जानकारी देने कहा गया।

इसके साथ ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों में गुण्डा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित अन्य कई विभिन्न नामों से अपना आईडी बनाकर हाथ में चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टलनुमा लाईटर गन सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो, विडियो व रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड कर पोस्ट करने वालों को भी कड़ी समझाईश दी गई

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button