रायपुर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, चाकूबाजी-गुंडागर्दी में लिप्त 3 आदतन अपराधियों को 3 महीने के लिए जिला बदर, कई और बदमाशों पर जल्द होगी कार्रवाई
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संतोष सिंह की अनुशंसा पर जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया है। इन अपराधियों में मोहम्मद शहजाद, चंदन भारती, और आशु छत्री शामिल हैं।
कलेक्टर का आदेश
छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 5(ख) के तहत जारी आदेश के अनुसार, इन अपराधियों को 24 घंटे के भीतर रायपुर और समीपवर्ती जिलों दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार, और महासमुंद की सीमा से बाहर जाना होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आदतन अपराधियों का आपराधिक इतिहास
- मोहम्मद शहजाद उर्फ चिंगरी: थाना गंज क्षेत्र के निवासी शहजाद पर 2015 से लेकर अब तक 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, चाकूबाजी, चोरी और गुंडागर्दी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
- चंदन भारती: थाना उरला क्षेत्र के निवासी चंदन के खिलाफ 2014 से अब तक 18 मामले दर्ज हैं, जिनमें चाकूबाजी, अवैध शराब बिक्री और मारपीट प्रमुख हैं।
- आशु छत्री: थाना कबीर नगर क्षेत्र के निवासी आशु पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, और चोरी समेत 20 गंभीर अपराध दर्ज हैं।
अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई जारी
पुलिस ने अन्य कई आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा है। इन पर भी जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन की सख्ती से संदेश
यह कदम शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की यह सख्त कार्रवाई अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।