छत्तीसगढ़
Trending
37वे नेशनल गेम्स गोवा 2023: कायाकिंग एंड कैनोइंग खेल के लिए प्रशांत सिंह रघुवंशी टेक्निकल ऑफीसर हुए नियुक्त
37वे नेशनल गेम गोवा 2023 मे कायाकिंग और कैनोइंग खेल दिनांक 4 नवंबर 2023 से 7 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित होना है उक्त आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग और कैनोइंग संघ के सहसचिव श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी को टेक्निकल ऑफीसर नियुक्त किया गया है इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग और कैनोइंग संघ के अध्यक्ष श्री बलदेव सिंह भाटिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रोहित काले , सचिव श्री अभिजीत मिश्रा के साथ-साथ सभी सदस्यों ने बधाई दी | 4 नवंबर से 7 नवंबर तक उक्त प्रतियोगिता शापोरा नदी मापुसा गोवा में आयोजित होगी | प्रशांत सिंह रघुवंशी दिनांक 2 नवंबर को फ्लाइट द्वारा रायपुर से गोवा के लिए रवाना होंगे