**रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर एलिगेंस और ग्रेटर द्वारा आयोजित भव्य रास गरबा में शहरभर से शामिल हुए लोग, गरबा किंग-क्वीन समेत विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित**
रायपुर, 5 अक्टूबर: रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर एलिगेंस, रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर, इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर कॉस्मो और MA2 श्री महावीर अशोक ज्वेलर्स के संयुक्त सौजन्य से रिंग रोड 3 स्थित रोज़बे रिसोर्ट में भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देर रात तक माता रानी को गरबा के जरिए रिझाया।
रोटरी क्लब एलिगेंस की अध्यक्ष रॉट मनीषा अग्रवाल और सचिव रॉट श्वेता शर्मा ने बताया कि इस विशेष आयोजन के लिए दिल्ली से खासतौर पर वेस्ट डी बैंड को आमंत्रित किया गया था। वहीं, ग्रेटर की अध्यक्ष रॉट पंकज चोपड़ा और सचिव अंकेश जलन ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों ने सपरिवार गरबा का आनंद लिया और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। इनर व्हील की अध्यक्ष वर्षा सिंघानिया और सचिव आकांक्षा कुरेरिया ने भी इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रोग्राम चेयरमैन विनय अग्रवाल और सुनील अग्रवाल ने बताया कि शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों और सेलिब्रिटीज़ को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। इस आयोजन में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी दिए गए, जिसमें बेस्ट गरबा किंग, क्वीन, बेस्ट ड्रेस और बेस्ट ग्रुप जैसे पुरस्कार शामिल थे।
एलिगेंस के चेयरपर्सन संतोष अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, और सुमन गोयल ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी यह मेहनत रंग लाई और गरबा कार्यक्रम एक शानदार सफलता के रूप में संपन्न हुआ।