छत्तीसगढ़
Trending

‘परीक्षा पे चर्चा 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ के छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह, स्कूलों में जोरों पर चल रही तैयारियां

रायपुर, 20 दिसंबर 2024/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा और परीक्षा संबंधी संवाद को बढ़ावा देने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा‘ का आठवां संस्करण इस वर्ष नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को परीक्षा संबंधी तनाव कम करने और शिक्षा को एक सकारात्मक अनुभव बनाने के उद्देश्य से हर साल आयोजित किया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है।

इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ‘परीक्षा पे चर्चा‘ में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना तैयार की गई है। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों तक पहुंचाएं और सभी स्कूल #PPC2025 का उपयोग कर अपने स्वयं के पोस्टर, क्रिएटिव और वीडियो तैयार कर साझा करें। चयनित क्रिएटिव को MyGov प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों के साथ बैठकों के माध्यम से इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है।

‘परीक्षा पे चर्चा‘ के तहत प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों के लिए 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न MyGov प्लेटफॉर्म (http://innovateindia.mygov.in/) पर पूछे जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में से कुछ का चयन एनसीईआरटी द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा। छत्तीसगढ़ में कक्षा 6 से 12 तक के कम से कम 25 प्रतिशत विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकतम प्रश्न भेजने और छात्रों की पंजीकरण संख्या बढ़ाने के लिए सभी जिलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने सभी जिलों को इस कार्यक्रम में अपने प्रयासों और सहभागिता से संबंधित रिपोर्ट साझा करने के निर्देश दिए हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button