छत्तीसगढ़
Trending

कोई भी दुकानदार अपनी दुकान में पॉलीथिन बैग ना रखे, झोला बैग एटीएम से कपड़े के बैग खरीदकर लोगों को भी कपड़े के बैग उपयोग में लाने प्रोत्साहित करे, निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शास्त्री बाजार के सभी दुकानदारों को दी समझाईश

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार और अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर एवं स्वच्छता निरीक्षक सम्राट सोनी सहित स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में राजधानी शहर के शास्त्री बाजार के सभी दुकानदारों से सम्पर्क कर उन्हें समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अपनी दुकान में पॉलीथिन बैग का उपयोग बंद करके शास्त्री बाजार में विगत दिवस नगर निगम रायपुर की पहल पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से प्रारम्भ झोला बैग एटीएम मशीन का उपयोग कर उसमें 10 रूपये का सिक्का डालकर स्वच्छता दीदियों द्वारा निर्मित कपड़े के बैग को प्राप्त करके उसे दुकान में रखकर उसमें सब्जी, फल देकर पर्यावरण सुरक्षा के कार्य में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया है.

जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दुकानदारों से नागरिकों को पॉलीथिन बैग का उपयोग बंद करके उसके स्थान पर कपड़े के बैग का उपयोग करने प्रोत्साहित करने का कार्य करने कहा है. जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शास्त्री बाजार में फल, सब्जी खरीदने पहुँचे नागरिकों से झोला बैग एटीएम से कपड़े का बैग उसमें 10 रूपये का एक सिक्का डालकर प्राप्त करके उससे बाजार में फल, सब्जी खरीदकर पर्यावरण सुरक्षा में सहभागी बनने का अनुरोध किया है. जोन स्वास्थ्य टीम ने सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथिन दुकान में मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही पर्यावरण विभाग की टीम के साथ मिलकर करने की चेतावनी दी है.

Related Articles
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button