छत्तीसगढ़
Trending

*रायपुर में बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामले में लापरवाही बरतने पर पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी सस्पेंड, आईजी अमरेश मिश्रा ने दिया सख्त संदेश*

रायपुर, 05 नवंबर | रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी पर गंभीर लापरवाही का संज्ञान लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एक चोरी के मामले में सामान बरामदगी के बाद भी थाना प्रभारी ने संबंधित थाने को सूचना देना जरूरी नहीं समझा था। इस लापरवाही की जानकारी मिलते ही आईजी अमरेश मिश्रा ने कड़ा एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से मल्लिका बनर्जी को निलंबित कर दिया।

इससे पहले रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने भी लापरवाही के चलते तिल्दा थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच किया था। रायपुर पुलिस द्वारा इन कड़े कदमों से यह संदेश दिया गया है कि लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button