छत्तीसगढ़
Trending

लोहारीडीह आगजनी मामले में दण्डाधिकारी जांच की शुरुआत: शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के बाद 04 अक्टूबर तक साक्ष्य और अभिलेख प्रस्तुत करने की निर्देश

रायपुर, 23 सितंबर 2024/कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर 2024 को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु होने के कारण उक्त घटनाक्रम के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी साहू ने बताया कि इस जांच बिन्दु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।घटना जांच के लिए निर्धारित बिन्दुओं में घटना का सिलसिलेवार विचरण, सम्पूर्ण घटना किन परिस्थितियों में हुई, घटना के क्या कारण थे, भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, या अन्य कोई सुझाव या जांच अधिकारी अन्य बिन्दुओं को शामिल करना उचित समझे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button