छत्तीसगढ़
Trending

“छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘पर्यटन मित्र’ योजना का शुभारंभ: स्थानीय लोगों को पर्यटकों का राजदूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम”

रायपुर, 4 नवंबर 2024 – छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के साथ साझेदारी में ‘पर्यटन मित्र’ और ‘पर्यटन दीदी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह पहल देशभर के 6 प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुरू की गई राष्ट्रीय उत्तरदायी पर्यटन पहल का हिस्सा है, जिसमें अब छत्तीसगढ़ के रायपुर को भी शामिल किया गया है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन उद्योग से जुड़े स्थानीय लोगों, जैसे टैक्सी-ऑटो चालक, विक्रेता, गाइड और आतिथ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है ताकि वे पर्यटन के राजदूत के रूप में कार्य कर सकें। रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड (सीटीबी) के उप महाप्रबंधक संदीप ठाकुर और पर्यटन नोडल कार्यालय के प्रबंधक मयंक दुबे समेत 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

संदीप ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, “पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में स्थायी आजीविका और स्थानीय पर्यटन संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।” मयंक दुबे ने भी इस पहल की महत्ता को समझाते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों को संवाद कौशल, आतिथ्य, स्वच्छता और डिजिटल साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण गुणों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने टिकाऊ और जिम्मेदार पर्यटन के प्रति ‘ट्रैवल फॉर लाइफ’ प्रतिज्ञा ली। साथ ही, भारत पर्यटन की ओर से प्रतिभागियों को ‘अतुल्य भारत’ ब्रांडेड मर्चेंडाइज देकर इस पहल में उनके योगदान की सराहना की गई।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button