छत्तीसगढ़
Trending

लाड़ली बहने, बच्चों की शिक्षा, बीमा, पोषण पर खर्च करेंगी योजना की राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार में किया लाड़ली बहनों से संवाद

भोपाल : सोमवार, जुलाई 10, 2023/

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज धार जिले में लाड़ली बहनों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई, बीमा, पोषण और परिवार की जरूरतों की पूर्ति में करेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्दौर में लाड़ली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों से संवाद कर रहे थे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने योजना की द्वितीय किश्त की 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में एक साथ सिंगल क्लिक से अंतरित की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद करने वाली लाड़ली बहनों में ग्राम मनास्या की श्रीमती लीला बुंदेला, ग्राम नारायणपुरा की श्रीमती पूजा चौहान, ग्राम सिलोहिया की श्रीमती लक्ष्मी मालवीय, ग्राम सामर की श्रीमती फेमिदा खान, ग्राम बालौद की श्रीमती सोनू राजपुरोहित, ग्राम पाड़ल्या की श्रीमती वीना कुंवर राठौर, ग्राम अचाना की श्रीमती जीना भाटी, ग्राम चांदूड़ी की श्रीमती मेघा वास्केल, ग्राम मलगाव की श्रीमती सुमित्रा, ग्राम दसाई की श्रीमती किरण परमार, ग्राम तिरला निवासी श्रीमती निर्मला मकवाना शामिल थी।

Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button