छत्तीसगढ़
Trending

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी बधाई

कोरबा। गोवा में एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर कोरबा लौटे खिलाड़ियों को वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया।

15 नवंबर से 17 नवंबर तक गोवा के मापुसा पेंडम इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, कंबोडिया और वियतनाम समेत कई देशों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कोरबा के हार्दिक दुरेजा ने 85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, विशाल कुमार साहू ने 63 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, और मुस्कान जायसवाल ने 57 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता।

गुरुवार को मंत्री लखन लाल देवांगन के कोहड़िया स्थित निवास पर खिलाड़ियों ने उनसे और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन से सौजन्य भेंट की और अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरबा के खिलाड़ियों ने यह गौरवमयी उपलब्धि हासिल की है, जो प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।

इस मौके पर पीतांबर साहू, महेंद्र सिंह, अनिल डडसेना, केदारनाथ जायसवाल, मोहम्मद आरिफ समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button