कोरबा में कलेक्टर ने 25 गांवों की जमीन पर बटांकन और खरीदी बिक्री पर लगाई रोक, दलालों के मंसूबे पर पड़ा तगड़ा झटका
कोरबा जिले में कलेक्टर अजीत वसंत ने 25 गांवों की जमीन पर बटांकन और खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है। यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 149वी के चांपा-कोरबा-छुरी-कटघोरा (पैकेज-2) किमी 38.200 से किमी 80.295 तक चार लेन सड़क निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया को देखते हुए लिया गया है।
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, तहसील कोरबा, दर्री, कटघोरा और पोडी-उपरोड़ा के प्रभावित क्षेत्रों में इन गांवों की निजी भूमि का व्यापवर्तन एवं बटांकन रोक दिया गया है। इस आदेश के बाद इन क्षेत्रों में जमीन खरीदने-बेचने का काम रुक जाएगा, जिससे फर्जी मुआवजा प्रकरणों पर भी लगाम लगेगी।
इस कदम से जमीन दलालों के मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है, क्योंकि अब वे इन जमीनों को अवैध तरीके से बेचने और खरीदने की कोशिश नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर के इस फैसले से प्रभावित गांवों के नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहेगी और मुआवजा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी।