लोक गायिका निर्मला ठाकुर (बेलचंदन) को मिला लक्ष्मण मस्तूरिया सम्मान, उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के भव्य मंच पर देश के उपराष्ट्रपति ने प्रसिद्ध लोक गायिका निर्मला ठाकुर (बेलचंदन) को लक्ष्मण मस्तूरिया सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल रमन डेका, और उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में राज्य की महान लोक प्रतिभाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
राज्य अलंकरण के लिए चुनी गईं इन कला विभूतियों के नाम की घोषणा के बाद से ही प्रदेश में उत्साह का माहौल बना हुआ था, और आज राज्य उत्सव के मंच पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार ननकी ठाकुर (जय गंगान फेम), छालीवुड की पार्श्व गायिका चम्पा निषाद, तबला वादक विनय सिंह ठाकुर, हारमोनियम वादक खेम यादव (लोहरसी), उद्घोषक मनोज सेन, संगीतकार रामकुमार साहू, सालिक कश्यप, डॉ. एस.के. लाहौर, मनोज दीवान, रोहित, अजय साहू और रूपेश साहू समेत कई प्रमुख कलाकारों ने निर्मला ठाकुर को बधाई दी।