छत्तीसगढ़
Trending

शराब घोटाले में ED की पूछताछ जारी, कवासी लखमा बोले- बस्तर की आवाज उठाने पर फंसाने की साजिश, कहा- “गरीब हूं, कानून का सम्मान करूंगा”

रायपुर, 03 जनवरी 2024| शराब घोटाले के मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से ED दफ्तर में 2 घंटे से पूछताछ जारी है। लेकिन इससे पहले लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार फंसाने और परेशान करने के लिए छापा मरवा रही है। अपने बयान में लखमा ने कहा कि विधानसभा में बस्तर की आवाज उठाई है, इसलिए सरकार मुझे फंसाने और परेशान करने के लिए छापा मरवा रही है। मैं जब तक जिंदा रहूंगा बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा। लखमा ने आगे कहा कि बस्तर की जनता मेरे बारे में सब जानती है। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से एमएलए हूं, मेरे पास 6 एकड़ जमीन है। मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नही राजनीतिक है।

लखमा ने कहा कि राजनीति के कारण मुझे फसाने का काम किया जा रहा है। मैं कानून का पूरा साथ दूंगा। कोरोना के समय रामायण देख रहा था। मैं कवासी लखमा अनपढ़ आदमी हूं। गरीब और निर्दोष आदमी हूं जो भी परेशान करेगा, ऊपर वाला उसको भी नहीं छोड़ेगा। विधानसभा का कागजात और मोबाइल जब्त किया है। नगद पैसा फूटी कौड़ी नहीं मिला है। आरोप कुछ भी लगा सकते हैं सच्चाई छुप नहीं सकती। कानून जो करेगा उसका सम्मान करेंगे उसके बाहर नहीं जाऊंगा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button