भरतपुर से अंबिकापुर तक विकास की गूंज: मुख्यमंत्री का मैराथन दौरा, अस्पताल का उद्घाटन, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और कोलता समाज के लिए बड़ी सौगातें, जानें पूरा कार्यक्रम…
रायपुर, 09 दिसंबर 2024 आज मुख्यमंत्री रायपुर से सुबह 10:55 बजे रवाना होंगे। इसके बाद 11:00 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलिपैड, रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12:00 बजे कुरसिया ग्राउंड बड़ा बाजार हेलिपैड, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर पहुंचेंगे।
दोपहर 12:05 बजे मुख्यमंत्री जिला अस्पताल एससीबी का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात 12:20 बजे “विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी में आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री दोपहर 2:05 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम से हेलीकॉप्टर द्वारा अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:35 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड हेलिपैड, अंबिकापुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 2:45 बजे पी.जी. कॉलेज ग्राउंड, अंबिकापुर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 3:50 बजे वे माता राजमोहनी देवी ऑडिटोरियम में आयोजित “संभाग स्तरीय सम्मेलन – कोलता समाज” कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इसके बाद 4:30 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलिपैड, सरगुजा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड हेलिपैड, रायपुर पहुंचेंगे और 5:35 बजे अपने निवास लौटेंगे।
आज का यह दौरा विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ समाज को नई दिशा देने वाले कार्यक्रमों पर केंद्रित है।