क्रेडा द्वारा पी.एम. जनमन योजना के अंतर्गत सौर विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा, 1284 अविद्युतीकृत घरों को मिलेगा लाभ
Dispatch News रायपुर, 28 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विकास प्राधिकरण (क्रेडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजेश सिंह राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अविद्युतीकृत पी.वी.टी.जी. घरों के सौर विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में क्रेडा के प्रधान कार्यालय से उच्च अधिकारीगण एवं समस्त जिलों के जिला प्रभारी भी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार के एम.एन.आर.ई. द्वारा पहले और दूसरे चरण में स्वीकृत कुल 1284 अविद्युतीकृत पी.वी.टी.जी. घरों के लिए सोलर होम लाइट संयंत्रों की स्थापना कर शत-प्रतिशत सौर विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री राणा ने इस योजना की महत्ता को बताते हुए सभी जिला प्रभारियों और स्थापनाकर्ता इकाइयों को निर्देश दिया कि कार्यों की शुरुआत तुरंत की जाए और इसे नवंबर 2024 तक पूर्ण किया जाए।
सी.ई.ओ. ने कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों और इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी जिला प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे व्यक्तिगत रूप से कार्यों का निरीक्षण करें ताकि संयंत्रों की कार्यशीलता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा, श्री राणा ने निर्देश दिया कि यदि कोई पी.वी.टी.जी. परिवार विद्युतीकरण के लाभ से छूट गया है, तो उनका सर्वेक्षण किया जाए और सौर विद्युतीकरण के लिए प्रस्ताव क्रेडा प्रधान कार्यालय को भेजा जाए। इस प्रयास का उद्देश्य सभी हितग्राहियों और परिवारों को योजना का लाभ सुनिश्चित करना है।
यह बैठक इस बात का प्रमाण है कि क्रेडा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।