छत्तीसगढ़
Trending

CM विष्णु देव साय आज स्वर्णिम महोत्सव, स्वामित्व कार्ड वितरण और ग्रीन फ्यूल से जुड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम….

रायपुर, 27 दिसंबर 2024। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का दिन विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों में भाग लेने के लिए तय है। उनका दिन सुबह 10:20 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से प्रस्थान के साथ शुरू होगा। इसके बाद वे 10:30 बजे श्री सरदार पटेल खेल मैदान, नयी मंडी, रायपुर पहुंचेंगे, जहां “स्वर्णिम महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री कच्छ कडवा पाटीदार समाज का विशेष कार्यक्रम होगा।

11:30 बजे वे श्री सरदार पटेल खेल मैदान से प्रस्थान करेंगे और 11:40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 12:15 बजे वे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड, धमतरी, जिला धमतरी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक वे एकलव्य खेल परिसर में ” स्वामित्व कार्ड (आबादी के अधिकर अभिलेख ) वितरण कार्यक्रम” और लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:35 बजे वे इंडोर स्टेडियम हेलीपैड, धमतरी से प्रस्थान कर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर लौटेंगे।

दोपहर 3:15 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर पहुंचकर आवश्यक बैठकें करेंगे। इसके बाद 3:50 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर होटल सायाजी, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे 4:00 से 5:00 बजे तक “Next-Gen Energy Solutions for Industries: Transforming Industry with Green Fuels” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के समापन के बाद 5:10 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे। मुख्यमंत्री का यह दिन विभिन्न सामाजिक और औद्योगिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों पर केंद्रित रहेगा।

Make long title like aajtak

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button