बाबा गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री की मैराथन यात्रा: कोरबा, मुंगेली और मोतीमपुर में कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, जानें पूरा कार्यक्रम…
रायपुर, 18 दिसंबर 2024 | मुख्यमंत्री आज व्यस्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से रवाना होकर 11:05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वे इंदिरा स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर, जिला कोरबा पहुंचेंगे।
11:50 बजे से 12:50 बजे तक मुख्यमंत्री “बाबा गुरु घासीदास जयंती” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जो गुरु घासीदास परिसर में आयोजित होगा। 12:55 बजे मुख्यमंत्री इंदिरा स्टेडियम से रवाना होकर 1:25 बजे ग्राम लालपुर, तहसील लोरमी, जिला मुंगेली पहुंचेंगे।
1:30 बजे से 2:30 बजे तक वे यहां “बाबा गुरु घासीदास जयंती” कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 3:00 बजे ग्राम लालपुर से प्रस्थान कर 3:20 बजे ग्राम मोतीमपुर (अमरटापू धाम ), तहसील एवं मुंगेली पहुंचेंगे।
3:35 बजे से 4:05 बजे तक वे “बाबा गुरु घासीदास जयंती” के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद 4:10 बजे ग्राम मोतिमपुर से रवाना होकर 4:50 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे। अंत में 5:05 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर में आगमन करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम बाबा गुरु घासीदास जयंती के कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विशेष रूप से तय किया गया है।