मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, हवाई कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर हुई चर्चा
रायपुर, 20 नवंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात राजीव गांधी भवन में हुई, जहां राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में हवाई यातायात की सुविधा बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री से सहयोग मांगा। उन्होंने राज्य के छोटे हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण, नई उड़ानों की शुरुआत और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की योजनाओं पर जोर दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की उभरती औद्योगिक और पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए बेहतर हवाई सुविधाएं राज्य के विकास में सहायक होंगी।
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने छत्तीसगढ़ की पहल का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने हवाई यातायात के विस्तार और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में जल्द सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री की इस पहल से छत्तीसगढ़ में आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद है।