छत्तीसगढ़
Trending

युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की युवाओं से सीधी बातचीत : प्रतिभाशाली युवाओं को मिलेगा आगे बढ़ने का पूरा अवसर, जल्द ही शून्य प्रतिशत ब्याज पर एजुकेशन लोन की सुविधा भी होंगी उपलब्ध, बीजापुर के युवाओं ने साझा किए अपने अनुभव और रखीं विकास की माँगें

रायपुर, 4 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने के हर संभव अवसर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं की मांग सुनते हुए बीजापुर कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। जल्द ही बीजापुर के युवाओं को शून्य प्रतिशत ब्याज पर एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस संवाद कार्यक्रम को शुभ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना और जिलों में लाइब्रेरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर के नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, और दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के लिए संचालित ट्राइबल यूथ हॉस्टल की सीटें भी बढ़ाई गई हैं। सरकार पीजी में रहने वाले विद्यार्थियों का खर्च वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से शिक्षा, रोजगार, और उनके भविष्य को लेकर चर्चा की, और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, जो युवाओं के सशक्तिकरण में सहायक हैं।

कार्यक्रम के दौरान, बीजापुर के युवा राकेश ताती ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा की चुनौतियों का उल्लेख किया और बताया कि अब गाँव में स्कूल खुलने से उनकी तैयारी में मदद मिल रही है। वहीं, रूखसार खान ने जिले में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना की सराहना करते हुए बीएड-डीएड कॉलेज की मांग की। सामया हसरत ने साइंस प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, जबकि जगपति कुर्सा ने नीट-जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग की मांग रखी।

मुख्यमंत्री ने युवाओं की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button